कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला के साथ किया दुष्कर्म

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ में महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छतरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि दो नवंबर को पीडि़ता घर पर अकेली थी। शाम करीब चार बजे आरोपी पूनमचंद पुत्र केशुराम कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोशी आ गई। तब आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीडि़ता का अश्लील वीडियो बना लिया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़ता ने बताया कि वह लोकलाज के चलते चुप रही। 16 नवंबर की रात को आरोपी दीवार फांदकर आया। आरोपी ने उसे पकड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। आरोपी ने बात नहीं मानने पर बच्चों व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने शोर मचाया तब पीडि़ता के परिजन दौड़ कर आए। परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |