[t4b-ticker]

जखातिया बनी वूमन पावर सोसायटी की जिलाध्यक्ष

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय में वूमन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की अनुशंंसा पर व राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार श्वेता जखतिया को बीकानेर का जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जखातिया की नियुक्ति पर अर्चना सक्सेना,कैलाश चौधरी,इमरान उस्ता,रचना,उपमा,निशा पाण्डे और महेंद्र सिंह ने प्रसन्नता जताई है।

Join Whatsapp