Gold Silver

हेरोइन के साथ महिला को दबोचा, सप्लायर के बारे में पूछताछ जारी

हेरोइन के साथ महिला को दबोचा, सप्लायर के बारे में पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर के अशोक नगर इलाके में मौसम विभाग के पास जवाहर नगर पुलिस ने महिला को 13 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। महिला गांव कोठां पक्की की रहने वाली है और यह हेरोइन लेकर इस इलाके में जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मंगलवार देर शाम एक महिला के मौसम विभाग इलाके में नशा बेचने के लिए आने की सूचना मिली थी। इस पर एसआई रोहिताश के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी गई। पुलिस को देखकर महिला घबरा गई। सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने पास हेरोइन होने की बात मानी। उसके पास 13 ग्राम हेरोइन मिली। महिला संदीप कौर गांव कोठां पक्की की रहने वाली है।

महिला मौसम विभाग के पास के जिस इलाके में पकड़ी गई है, वहां पहले भी पंजाब से तस्करी कर हेरोइन लाने और बेचने वाले लोग पकड़े जाते रहे हैं। ऐसे में पुलिस महिला से सख्ती से पूछताछ कर रही है। हेरोइन लाने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा हेरोइन के मेन सप्लायर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

Join Whatsapp 26