Gold Silver

महिला की हत्या, कसी से सिर व गले पर किये वार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक अधेड़ महिला की बेहरमी से हत्या कर दी गई। घटना जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के खाराखेड़ा गांव की ढाणी की है। जहां अज्ञात बदमाशों ने कस्सी से महिला के सिर व गले पर वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य सबूत एकत्रित किये। पुलिस के अनुसार मृतका जमना बाई बावरी है, जिसकी अज्ञात बादमाशों ने कसी से सिर व गले पर वार किये, जिससे महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी, जिसका बेटा बारह रहता है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि इस हत्या को किसने अंजाम दिया और क्यों? पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जिस कसी से महिला पर वार किये वह घटनास्थल पर पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Join Whatsapp 26