Gold Silver

बीकानेर अभिलेखा विभाग के डारेक्टर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, थाने में करवाया मामला दर्ज

बीकानेर अभिलेखा विभाग के डारेक्टर पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, थाने में करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के अभिलेखा विभाग के डारेक्टर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने थाने मे बताया कि में पीएचडी रिसर्च की स्कोलर हूं तथा अपने शोध हेतु राजस्थान अभिलेखागार बीकानेर आती रहती हूं। फरवरी 2024 मे नितिन गोयल को अभिलेखागार के डारेक्टर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। नितिन गोयल ने जून 2024 को अविधिक रुप से मेरा शोध किसी ओर को देने लगे जिस पर मैन आपत्ति की तथा उनकी शिकायत आर्ट एण्ड कल्चर डिपार्टमेट जयपुर कर दी। जांच अभी जैरकार है 28 जून को सुबह नितिन गोयल मेरे होटल ढोला मारु बीकानेर आये जहां मै और मेरी व्याख्याता रुके थे। नितिन गोयल ने आते ही   फोन कर मुझे उन्हें ढोला मारु के लांज में बुलाया और मुझे बैठाकर धमकाने के मकसद व बदनियती से मेरे कंधे व जांघ पर स्लेप किया जिससे मुझे यौन हिंसा का खतरा लगा उसके बाद नितिन गोयल मुझे धमकाते हुए चला गया। फिर में वापस अभिलेखागार पहुंची और रिसर्च रूम में जा रही थी तभी गोयल पीछे से आया और मुझे कंधों से पकडक़र जोर से धक्का दिया जिससे में भयभीत हो गई। उसके बाद 2 दिस. को गोयल द्वारा एडीएम सीटी बीकानेर जहां हम नकल लेने गये थे तो हमारा पीछा कर एवं तंग परेशा करने लगा। मै गोयल से बहुत ज्यादा परेशान व भयभीत होने पर थाने में आकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज धारा 74, 78(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर महेन्द्र सिंह को जांच दी गई है।

Join Whatsapp 26