बुलेट बाइक की टक्कर से महिला की मौत,दूसरे हादसे में मोटरसाइकिल ऊंट गाड़े में भिड़ी, ऊंट और किशोर की मौत

बुलेट बाइक की टक्कर से महिला की मौत,दूसरे हादसे में मोटरसाइकिल ऊंट गाड़े में भिड़ी, ऊंट और किशोर की मौत

श्रीगंगानगर। दो अलग-अलग हादसों में एक बुजुर्ग महिला तथा एक किशोर की मृत्यु हो गई है। इसमें से महिला की मौत को लेकर उसके बेटे ने अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। किशोर की मौत मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर शहर के वार्ड 64 की गली नंबर 5 निवासी कृष्णकुमार धानक ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मां 25 अप्रैल को बाजार खरीदारी को पैदल ही जा रही थी।
सी ब्लॉक में गोल्याण निवास के निकट एक अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल के चालक ने उनको टक्कर मार दी। इससे पीडि़त की मां की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर पीडि़त की पत्नी पड़ोसियों को साथ लेकर टेंपो से घटनास्थल पहुंंची और पीडि़त की मां को जिला अस्पताल लेकर गए। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त के परिवाद पर अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक पर तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाकर हादसा करने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखकर बाइक और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है।
ऊंट से टकराने के बाद बाइक चालक कच्ची जगह पर गिरने से बचा
इधर बाइक सवार दो किशोरों की टक्कर सामने आ रहे ऊंट गाड़े से हो गई। यह हादसा 23 अप्रैल की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच बनवाली से हाकमाबाद संपर्क रोड पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चालक के साथ बैठे उसके चचेरे भाई के सिर तथा शरीर पर गंभीर चोटें लगीं जबकि चालक उछलकर कच्ची जगह जा गिरने से बच गया।
गंभीर घायल हाकमाबाद निवासी 14 वर्षीय मंगासिंह पुत्र जसकरणसिंह मजबी सिख को जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां 25 अप्रैल की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसलिए लालगढ़ जाटान पुलिस के पास हादसे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |