
करंट लगने से महिला घायल, एईएन, ठेकेदार, इंजीनियर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। करंट लगने से महिला घायल हो गई। इस संबंध में महिला के परिजन ने विद्युत विभाग के कार्मिको की लापरवाही बताते हुए छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना चक 02 एलकेडी कंकराला स्थित परिवादी के घर की है। हड़मानराम ने बताया कि उसके भाई की पत्नी विद्युत विभाग के कार्मिकों की लापरवाही के कारण करंट से घायल हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर विद्युत विभाग छत्तरगढ़ एईएन, ठेकेदार, इंजीनियर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


