[t4b-ticker]

महिला पर बोतल मारकर घायल किया,मारपीट सिर पर चोट मारी

महिला पर बोतल मारकर घायल किया,मारपीट सिर पर चोट मारी
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक महिला पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे आरोपियों ने पीडि़ता के घर में घुसकर गाली-गलौच की, मारपीट की। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर पीडि़ता की जान बचाई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम रिपोर्ट में दर्ज विवरण के अनुसार आरोपी समूह में आए थे। उन्होंने पहले घर के बाहर हंगामा किया, फिर जबरन घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया। हाथों में हथियार लेकर घर पर बीयर की बोतलें फैंकनी शुरू कर दी। एक बीयर की बोतल महिला के सिर पर लगी, जिससे उसके सिर से खून आने लगा।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोटगेट थाने में आईपीसी की धारा 173(3) बीएनएस सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सात आरोपी नामजदमामले में समीर उर्फ शेरु, आजाद उर्फ कलवा, इरफान, माजिद, कार्तिक, जावेद, असलम पठान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही जांचपुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में एफएसएल टीम को मौके पर नहीं बुलाया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp