
बीकानेर: मोटरसाइकिल से गिरने से घायल महिला की मौत






बीकानेर: मोटरसाइकिल से गिरने से घायल महिला की मौत
खुलासा न्यूज़। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा 1 मई को हुआ था, जब महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर डॉक्टर को दिखाने बीकानेर जा रही थी। आंबासर निवासी देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसका भाई अशोक कुमार अपनी पत्नी सरस्वती (25) को लेकर आंबासर से बीकानेर डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहा था।
रास्ते में रेलवे फाटक के पास, चलते मोटरसाइकिल से सरस्वती अचानक गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले जाया गया, जहां 2 मई को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गंगाशहर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


