
राजस्थान / जंगल में बंधक बनाकर युवती से 14 दिन दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज






अंता(बारां): जिले के अन्ता में 20 वर्षीय युवती के साथ 14 दिनों तक जंगल मे बंधक बना कर दुष्कर्म करने का सनसनी मामला सामने आया है. पीड़िता द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
पीड़िता द्वारा पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि वह 9 नवम्बर को अपने मामा की शादी में गयी थी जहां से शौच करने गयी तो उसी दौरान बाइक सवार थाना कापरेन निवासी युवक ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर मंडाना के जंगल में ले गया जहां 14 दिनों तक उसे बंधक बना कर दुष्कर्म की घटना की अंजाम दिया गया.


