Gold Silver

महिला ने दिया तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़

खुलासा न्यूज। हनुमानढ़ जिले के नोहर तहसील के सीएचसी में आज एक प्रसूता ने तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को सीएचसी में प्रसव के लिए आई महिला की जांच के उपरान्त चिकित्सकों ने इस प्रसव आवश्यकताओं के आधार पर सिजेरियन करवाने की योजना बनाई। चिकित्सकों की टीम द्वारा आज दोपहर में ये प्रसव करवाया गया जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। तीन हाथ वाले बच्चे होने की खबर मिलने के साथ ही अस्पताल में तमाशबीनों का तांता लग गया है। दरअसल, चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के कैसेज को मेडिकल सांइस में पोलीमेलिया कहा जाता है जिसमें नवजात के पांच या पांच से ज्यादा लिम्बस हो सकते हैं। और इस बच्चे की एक्स्ट्रा लिम्ब बैकबोन से अटैच होने के कारण इस केस को रेयर ऑफ दी रेयरेस्ट भी कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह का आखिरी प्रसव 2016 में नेपाल में होना पाया गया था जिसके बाद संभवत यह केस ही सामने आया है।

Join Whatsapp 26