
गुजरात बैठे संत ने नोखा के युवक को जान से मारने की दी धमकी






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। नोखा पुलिस ने बताया कि नोखा में रहने वाले स्वामी राजनप्रकाश पुत्र महंत भगवानदार ने गणेशदास पुत्र राजेन्द्रानन्द निवासी संत आश्रम चौक सौरठ गुजरात व रामस्वरुप करीर निवासी भोजासर जोधपुर पर कि इन्होंने वीडियों कॉल करके पहले मुझे धमकाया और फिर कहा जान से मारने की दी धमकी। युवक ने दोनों के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है।


