Gold Silver

बस से गिरी महिला की इलाज के दौरान मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सादुलशहर इलाके के गांव अमरगढ़ के पास गुरुवार को बस से गिरी महिला की देर रात बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव किशनपुरा उत्तराधा की महिला निर्मला गांव से सादुलशहर जाने के लिए सिंगला ट्रेवल्स की बस में रवाना हुई थी। गांव अमरगढ़ के पास पहुंचने पर बस स्पीड ब्रेकर से गुजरी, इस दौरान बैलेंस बिगड़ा और गेट के पास खड़ी निर्मला बस से जमीन पर गिर गई। इससे वह गंभीर घायल हो गई।
ड्राइवर भगा ले गया था बस
पूरे मामले में बस के ड्राइवर ने लापरवाही दिखाई। महिला के गिरने के बाद भी उसने बस नहीं रोकी और उसे भगाकर बारह किलोमीटर दूर सादुलशहर तक ले गया। इस मामले में ड्राइवर से पूछने पर उसका कहना था कि हादसे के बाद वह घबरा गया था। मारपीट के भय से उसने बस नहीं रोकी और उसे सादुलशहर तक भगा ले आया। इस दौरान महिला सड़क पर पड़ी रही। उसे पीछे से वाहन पर आ रहे अन्य व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस से श्रीगंगानगर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हालत बिगडऩे पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26