
बीकानेर: पानी की टंकी में गिरी महिला, डूबने से हुई मौत



बीकानेर: पानी की टंकी में गिरी महिला, डूबने से हुई मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर गांव में बुधवार शाम को एक दुर्घटनाजन्य घटना में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पानी की टंकी में पैर फिसलने से महिला सरिता की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता शंकरलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री सरिता पत्नी ओमप्रकाश का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह टंकी में गिर गई और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों ने पुलिस को यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें ससुराल पक्ष पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है। बीछवाल थाना पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।




