संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया। विवाहिता के पिता नौरंगदेसर निवासी मोहनराम पुत्र मोतीराम जाट ने बेटी के सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। मोहनराम ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री ममता का विवाह करीब 14 साल पहले नौसरिया निवासी नेमाराम पुत्र हजारीराम जाट के साथ करवाया। विवाह के समय उसने अपनी क्षमता से बढ़कर दान दहेज, गहने व नगदी दिए। परंतु ममता के ससुर हजारीराम पुत्र खेताराम जाट व सास राजूदेवी आए दिन कम दहेज के ताने देते, दो लाख रुपए नगदी व गहने लाने की मांग करते रहें। आरोपी दहेज की मांग को लेकर मारपीट भी करने लगे। परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी ने कई बार दहेज प्रताडऩा के बारे में बताया परंतु उसकी गृहस्थी ना उजड़े ये सोच कर उसे सब ठीक हो जाने का दिलासा दिया। उसने बताया कि ससुराल वालों से भी कई बार समझाईश की, परंतु वे कुछ ही दिनों में फिर वही रवैया अपना कर ममता को तंग परेशान करने लगते। 25 अप्रैल 2025 को ममता ने दोपहर करीब 12 बजे फोन किया कि सास ससुर मारपीट कर रहें है व दहेज नहीं लेकर आने पर जान से मारने की बात कह रहें है। तो पिता ने उसे ससुराल आकर उसके सास ससुर से समझाईश करने की बात कही। उसके बाद 28 अप्रैल, सोमवार की शाम को करीब 4 बजे नौसरिया से फोन आया कि ममता की मौत हो गई है और शव सरकारी अस्पताल में रखा है। परिवादी का आरोप है कि उसकी पुत्री ममता की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पानी के कुण्ड में डाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक को सौंप दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |