बीकानेर: इस जगह आग लगने से महिला की मौत

बीकानेर: इस जगह आग लगने से महिला की मौत

बीकानेर: इस जगह आग लगने से महिला की मौत
बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में मंगलवार शाम दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग ने तबाही मचा दी। ग्राम लोइयां और खेतोलाई मूल्यवान में घटी इन घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलसकर मर गए। दोनों ही जगहों पर मकान और घरेलू सामान जलकर राख हो गए। पहली घटना ग्राम लोइयां की है, जहां तीन कच्चे-पक्के मकानों में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक घर में रखे चारे में आग भड़कने से लपटें उठीं और देखते ही देखते आसपास के घरों तक फैल गईं। आग ने बालू सिंह पुत्र अन्ने सिंह, करणी सिंह पुत्र रुघ सिंह और मांगीलाल पुत्र आसूराम के मकानों को चपेट में ले लिया।सरपंच घमूराम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। घरेलू सामान और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया।

दूसरी घटना ग्राम खेतोलाई मूल्यवान की है। स्थानीय निवासी भूराराम पुत्र चुनाराम के खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। उस समय उसकी बेटी सुशीला (30) अंदर ही थी। आग इतनी तेजी से फैली कि वह बाहर नहीं निकल सकी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। झोपड़ी में मौजूद एक गाय और तीन बकरियां भी जलकर मर गईं। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |