
बीकानेर: करंट लगने से डिग्गी में गिरी महिला की मौत







बीकानेर: करंट लगने से डिग्गी में गिरी महिला की मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के गांव लोडेरा में अपने पीहर आई एक विवाहिता डिग्गी पर बूस्टर चलाने गई और करंट लगने से वह डिग्गी में गिर गई। डिग्गी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अपने पीहर लोडेरा आई मनोजदेवी पत्नी राकेश कुमार भारोटिया निवासी धीरदेसर चोटियान की 5 अप्रैल की शाम को डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। रात्रि में पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


