
प्रसव के दौरान महिला की मौत






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अधिक रक्त स्त्राव के चलते गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सीआई गुरु भूपेन्द्र के अनुसार झंूझनूं जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र निवासी गोविंद पुत्र ओमप्रकाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पुत्री आरती की शादी दस वर्ष पूर्व बीकानेर विश्वकर्मा गेट के वाल्मीकी बस्ती निवासी अमित गोयल के साथ हुई थी। आरती गर्भवती होने के कारण प्रसव के लिये शनिवार रात पीबीएम अस्पताल ले जाया,जहां आरती की मौत हो गई।


