
थे्रसर की चपेट में आने से महिला की मौत






बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में थे्रेसर की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। इस संदर्भ में गजनेर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। मृतका के भाई मकड़ासर लूणकरणसर निवासी राजू ब्राह्मण ने रपट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहिन मेघासर निवासी गायत्री पत्नी नेमीचंद (25) थ्रेसर से कणकर निकाल रही थी कि अचानक थे्रेसर की साफ्ट की चपेट में आ गई। जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कानि भोलूराम को सौंपी है।


