
नहर में डूबने से महिला की मौत, पानी पीते समय पैर फिसलने से हादसा






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के जंक्शन सिटी थाना क्षेत्र के गांव मक्कासर में शनिवार को नहर में अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस ने महिला की तस्दीक की तो उसकी पहचान मक्कासर निवासी रेशमा के रूप में हुई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि पानी पीने के लिए नहर पर गई बुजुर्ग महिला का पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, जंक्शन पुलिस ने शव का पोस्टमोर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि अनिल (20) पुत्र राजेन्द्र कुमार जाट निवासी वार्ड नम्बर 3 मक्कासर पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि शनिवार को मेरी दादी रेशमा देवी पत्नी शिवनाथ तिलोटीया जाट निवासी मक्कासर सुबह घर से बिना बताए घुमने के लिए नहर की तरफ गई थी। जो नहर कि पटड़ा पर बैठी थी तो प्यास लगने के कारण पानी पीने लगी तो पैर फिसलने से नहर के पानी में गिरने से वह पानी में डूब गई, जिससे उसकी दादी की मौत हो गई। मृतक के पौते ने बताया कि मृतक रेशमा देवी को पूर्व में लकवा की बीमारी हो गई थी। इससे उसका बायां हाथ काम नहीं कर रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमोर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


