
कार पलटने से महिला की मौत, भाई व कार ड्राइवर बुरी तरह घायल






श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के रावला इलाके में शुक्रवार को कार पलटने से दिल्ली कर रहने वाली महिला की मौत हो गई। हादसे में उसका भाई और कार ड्राइवर घायल हो गए। महिला अपने भाई के साथ किसी काम से इलाके में आई थी। ओवर स्पीड में होने के कारण कार पलट गई। दिल्ली निवासी महिला पूनम (20 ) अपने भाई जीवित के साथरावला इलाके में आई थी। वह रावला से आगे बीकानेर कार से जा रही थी। इस दौरान बीकानेर जिले के गांव 11 एलके डी के पास कार पलट गई और पूनम की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को करवाया बीकानेर में भर्ती हादसे में पूनम का भाई जीवित और ड्राइवर रोहित गंभीर घायल हो गए। घटना स्थान बीकानेर जिले केा गांव 11 एलकेडी होने के कारण घायलों को बीकानेर के अस्पताल में भर्ती क रवाया गया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। महिला का शव रावला के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पूनम और उसका भाई श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके में किस लिए आए थे तथा कहां जा रहे थे। इस बारे में अभी कोई बड़ी जानकारी


