तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत:मां का आरोप-  परेशान पति ने नीचे फेंका; एक साल पहले हुई शादी

तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत:मां का आरोप-  परेशान पति ने नीचे फेंका; एक साल पहले हुई शादी

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत हो गई। उसकी मां का आरोप है कि रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर पति ने तीसरी मंजिल से बेटी को धक्का दे दिया। पति मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त मां भी नीचे वाले फ्लैट में ही थी। लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर वो जब तक ऊपर पहुंचती, बेटी नीचे गिर चुकी थी। मां ने क्रिश्चियन गंज थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पति के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अरावली विहार निवासी मीना शेखावत ने बताया कि उनकी बेटी सीमा चौहान की शादी एक साल पहले जोधपुर निवासी अविनाश चौहान से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। बाद में दोनों अजमेर अरावली विहार फ्लैट लेकर रहने लगे थे। रविवार देर रात करीब 11 बजे दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ। मीना उनके फ्लैट पर पहुंची। उनकी बेटी सीमा चौहान की तीन मंजिल फ्लैट से नीचे गिरने पर मौत हो गई। मां मीना की रिपोर्ट पर क्रिश्चियन गंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि अविनाश चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने अपनी बीवी सीमा को धक्का देकर मार डाला।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |