
नहर में डूबने से महिला की मौत, पिता ने दी रिपोर्ट







बीकानेर। नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। घटना बज्जू थाना क्षेत्र की इंदिरा गाधी मुख्य नहर की है। जहां 22 अप्रैल को नहर में डूबने से भडल (गोगडियावाला) निवासी सुशीला पत्नी सुरेश कुमार की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता बाड़मेर जिला निवासी मेवाराम गवारिया ने बज्जू पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री सुशीला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जो नहर पर पानी भरने गई, जहां पैर फिसलने से नहर में डूब गई और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

