[t4b-ticker]

बीकानेर: कुंड में डूबने से महिला की मौत

बीकानेर: कुंड में डूबने से महिला की मौत
बीकानेर। लूणकरनसर के कुंभाणा बास में मंगलवार को घर के कुण्ड में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि कागासर हाल लूणकरनसर के भगतसिंह स्टेडियम के पास निवासी कालूराम पुत्र चेतनराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता को दिखाने के लिए बीकानेर गया था। घर पर उसकी पत्नी द्रोपती व तीन साल की पुत्री थे। इस दौरान कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से गिर गई। दोपहर करीब 2 बजे घर आए तो बच्ची रो रही थी। तब इधर-उधर देखने के बाद कुण्ड में देखने पर अन्दर तैर रही थी। इसके बाद बाहर निकालकर सीएचसी लेकर आए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Join Whatsapp