
महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप







महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिजनों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
खुलासा न्यूज़। गजनेर थाना क्षेत्र के चांडासर गांव से दहेज प्रताड़ना से जुड़ा दर्दनाक मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है की विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रामपुरा बस्ती बीकानेर निवासी शहजाद अली ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बहनों रुखसाना और अफसाना का निकाह करीब 10 वर्ष पूर्व चांडासर निवासी सदीक खां के पुत्रों असगर अली और अकबर अली से हुआ था।
शहजाद के अनुसार, निकाह के बाद से ही अफसाना को उसका पति अकबर अली, ससुर सदीक खां, सास नचा, और जेठ सिकंदर अली लगातार कम दहेज लाने को लेकर तंग और परेशान करते रहे। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना नहीं रुकी।
25 अप्रैल को बहन रुखसाना ने फोन कर बताया कि अफसाना के साथ मारपीट की गई थी। इसके चलते अफसाना ने तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

