कीटनाशक पिलाने से महिला की मौत, फाइनेंस कंपनी के मालिकों पर लगाया आरोप

कीटनाशक पिलाने से महिला की मौत, फाइनेंस कंपनी के मालिकों पर लगाया आरोप

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में महिला को घर पर आकर कीटनाशक पिलाने का मामला सामने आया है। महिला ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक महिला फाइनेंस कंपनी में कार्य करती थी। मृतका के परिजनों ने महिला को ब्लैकमेल कर प्रताडि़त करने का भी आरोप लगाया है।

पीलीबंगा पुलिस के अनुसार मोहम्मद रमजान पुत्र ताजू खां, निवासी वार्ड नम्बर 18 नई मण्डी पीलीबंगा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह नगरपालिका पीलीबंगा से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। मेरा पुत्र मोहम्मद जाकिर अपनी पत्नी नजमा बानो व बच्चों के साथ वार्ड नम्बर 35 नया गऊशाला रोड मण्डी पीलीबंगा में रहता है। रविवार देर रात करीब 12:43 बजे नीरज वर्मा ने प्रार्थी को फोन करके सूचना दी कि आपकी पुत्रवधू नजमा बानो अपने घर के बाहर पड़ी है। मौके पर पहुंचा तो देखा पुत्रवधू जमीन पर बेहोश पड़ी थी। प्रार्थी का पोता आसिफ रो रहा था।

तब आसिफ ने प्रार्थी को बताया कि मम्मी नजमा बानो जिस फाइनेंस कंपनी में काम करती थी, उसके मालिक राम सिंह पुत्र विक्रमसिंह राजपूत, निवासी 26 एसटीजी और कमल कुमार किसी बात को लेकर मम्मी नजमा को ब्लैकमेल कर रहे थे। वे फोन करके लड़ाई झगड़ा व गाली-गलौज कर रहे थे। उक्त दोनों ने मोबाइल पर मम्मी नजमा बानो के मोबाइल नम्बर पर 28 जुलाई 2024 को सारा दिन व रात तक फोन करके झगड़ा किया था। तब मैं सारा दिन मम्मी के साथ ही था।

रविवार देर रात करीब 12:24 पर रामसिंह और कमल कुमार पुन: उसी नंबर से मम्मी नजमा के मोबाइल नम्बर पर फोन कर गाली-गलौज व झगड़ा करने लगे। करीब 7-8 मिनट बात करने के बाद उक्त दोनों ने मम्मी को गेट खोलकर बाहर आने का कहा। जैसे ही मम्मी गेट खोलकर बाहर निकली, तो गेट के बाहर खड़े रामसिंह, कमल कुमार व विक्की मेहरा पुत्र शिवलाल निवासी वार्ड नम्बर 13 मण्डी पीलीबंगा मम्मी नजमा के साथ बूरी तरह मारपीट करने लगे। शोर सुनकर में भागकर बाहर निकला तो देखा कि उक्त तीनों मम्मी को नीचे पटक रखा था। विक्की मेहरा व कमल कुमार मम्मी के हाथ व पैरों के ऊपर बैठे थे। तभी रामसिंह ने अपनी जेब से एक कीटनाशक की बोतल निकालकर जबरदस्ती नजमा का मुंह खोलकर मुंह में उडेल दी, जो कीटनाशक दवाई मम्मी के मुंह और नाक में चली गई। कुछ कपड़ों व सड़क पर भी गिर गई।

तभी मैंने बीच-बचाव किया तो तीनों आरोपी मुझे को धक्का देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। तब प्रार्थी अपने पोते आसिफ व अन्य लोगों की सहायता से नजमा को गवर्नमेंट अस्पताल पीलीबंगा लेकर गए। नजमा की तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण उसे हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। जहां गवर्नमेंट अस्पताल हनुमानगढ़ टाऊन पहुंचने पर नजमा बानो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |