
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, नहीं हुई पहचान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना आज रात करीब पौने आठ बजे के आसपास की है। जहां बीकानेर केमल फार्म के पीछे रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस व खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब, असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनैद, राजकुमार खडग़ावत आदि मौके पर पहुंचे। मृतक महिला को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। सेवादारों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई।


