ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक हाथ और एक पैर कटा - Khulasa Online

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक हाथ और एक पैर कटा

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, एक हाथ और एक पैर कटा

खुलासा न्यूज़। सीकर से चूरू आने वाली डेमो ट्रेन की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ट्रेन की चपेट में आने से महिला का एक हाथ और एक पैर कट गया था। जिसको एम्बुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला को जयपुर रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय जयपुर के पास रास्ते में महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद अस्पताल में महिला के परिवार और गांव के लोग पहुंच गए थे।

कमला (55) पत्नी नन्दलाल परिवार के साथ खेत में रहती थी। रविवार सुबह बकरियों को चराने के लिए गई थी। इसी दौरान सीकर से चूरू आने वाले डेमो ट्रेन की चपेट में वह आ गई। जिससे कमला के एक हाथ और एक पैर कट गया। हादसे के बाद ट्रेन मौके पर ही रुक गई। रेलवे जीआरपी के राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद घायल महिला कमला को एम्बुलेंस के द्वारा डीबी अस्पताल पहुंचाया गया था। यह हादसा सीकर रेलवे क्षेत्राधिकार में आता है। सूचना मिलने पर तुरंत घायल महिला को एम्बुलेंस के द्वारा डीबी अस्पताल भेजा गया। हादसे में खून अधिक बह जाने से प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में जयपुर के पास महिला की मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26