
महिला द्वारा भूलवश चूहे मारने की दवा खाने से मौत






महिला द्वारा भूलवश चूहे मारने की दवा खाने से मौत
खुलासा न्यूज़। एक मानसिक रूप से परेशान महिला ने भूल से चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया व पीबीएम में ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। कोटगेट थाना क्षेत्र में शर्मा कॉलोनी निवासी विक्रम पुत्र किशन कुमार विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 52 वर्षीय माता सीमा देवी का मानसिक रोग का ईलाज चल रहा था। 3 सितंबर को उन्होनें भूलवश दवा के भरोसे चूहे मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया व परिजनों ने पीबीएम में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान बुधवार दोपहर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया व मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई जिलेसिंह को दी है।


