
महिला के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत, कमाउंडर को किया एपीओ





महिला के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत, कमाउंडर को किया एपीओ
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में एक महिला की इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। जानकारी ऐसी मिली रही है कि महिला के गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे है। बताया जा रहा है कि एक क्लिनिक पर कंपाउंडर द्वारा महिला को इंजेक्शन लगाया गया, उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और महिला की मौत हो गई। अब परिजन व ग्रामीण गलत इंजेक्शन से महिला की मौत होने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं, बीकानेर सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि ऐसा घटनाक्रम सामने आया है। जिसके बाद कंपाउंडर को एपीओ कर दिया गया है और उसके क्लिनिक को सीज किया गया है। आगे जो भी विभागीय कार्यवाही होगी वो अमल में लायी जाएगी।

