
कीटनाशक से महिला की मौत, पीहर पक्ष लगा रहा हत्या का आरोप, नहीं लिया शव






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के झझू गांव की रोही में कीटनाशक के सेवन से महिला की मौत हो गई। अब इस मामले में मृतका के पीहर के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कोलायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झझु गांव की एक ट्यूवबैल बाहर का एक परिवार काश्त का काम करता है। जिसमें महिला की कीटनाशक पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। अब पीहर के पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। कोलायत पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल दौलतराम के अनुसार सोमवार सुबह परिजनों से रिपोर्ट लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छह जनवरी को विवाहिता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसका दो दिन पीबीएम अस्पताल में इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


