महिला कांस्टेबल ने दी आत्महत्या की धमकी

महिला कांस्टेबल ने दी आत्महत्या की धमकी

हनुमानगढ़। पति के झगड़े से परेशान एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या की धमकी देकर पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी प्रीति जैन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जंक्शन एवं महिला थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच जंक्शन पुलिस ने मरने-मारने पर उतारु महिला कांस्टेबल के पति को शांतिभंग में गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। वहीं महिला थाना पुलिस इस मामले में कांस्टेबल और उसके परिवार के सदस्यों से काउंसलिंग कर रही है। महिला कांस्टेबल ने वाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इस पर हरकत में आए अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली।
जंक्शन थाना की टीम मौके पर पहुंची तो विजेंद्र पुत्र बालकृष्ण जाट निवासी हिसार पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहने वाली कांस्टेबल पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। समझाइश पर भी नहीं माना तो उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक तौर पर यह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। एसपी ने महिला थानाप्रभारी मोनिका बिश्नोई को कांस्टेबल और उसके परिजनों से बात कर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |