
महिला ने प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड





महिला ने प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड
खुलासा न्यूज़। एक महिला ने प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। हादसे के बाद उसे जेएलएन हॉस्पिटल लेकर आए, जहां बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामला नागौर शहर के मानासर स्थित शिवम हॉस्पिटल में सुबह करीब 9:30 बजे का है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि महिला ने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
दो बच्चों को पति के साथ रहती थी महिला
कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि महिला शिवम हॉस्पिटल में ही अपने दो बच्चों और पति सुनिल के साथ रहती थी। सुबह वह अचानक हॉस्पिटल के दूसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। महिला को घायल देख आस-पास के लोग उसे जेएलएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जब हॉस्पिटल पहुंचे तब तक उसकी सांसें चल रही थी। थाना अधिकारी ने बताया कि पूजा यहां पर सफाई का काम करती थी। सुबह साफ-सफाई के बाद उसने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।

