
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीहर.पक्ष ने लगाये सुसराल वालो पर लगाये गंभीर आरोप






- बीकानेर।गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के भीनासर स्थित नायकों के मौहल्ले में गुरुवार को एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने महिला पुलिस थाने में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के अनुसार भीनासर नायकों के मौहल्ले में रहने वाली ममता पत्नी अनोपाराम ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी 2015 में हुई थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं था। पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में धारा 498, 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही है।


