
बीकानेर: महिला ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या




बीकानेर: महिला ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को एक महिला द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है। मृतका की पहचान उर्मिला (33) पत्नी गोपाल मेघवाल के रूप में हुई है। मृतका के पति गोपाल मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि करीब 10 से साढ़े 10 बजे उनके पास ससुर का फोन आया कि उर्मिला का फोन नहीं उठ रहा है। थोड़ी देर बाद घर पहुंचकर देखा तो उनकी पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ था।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल हीरा सिंह को सौंपी गई है।




