Gold Silver

बीकानेर: इस जगह अलसुबह महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर: इस जगह अलसुबह महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार सुबह सुबह दुख:दाई खबर सामने आ रही है, यहां गांव गुंसाईसर बड़ा के पास स्थित ईंट भट्टे पर श्रमिक का कार्य कर रही एक महिला ने फांसी लगा ली। प्राप्त प्रांरभिक जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के फरूर्खाबाद जिले के कम्पिल इकलहरा निवासी खिलौनी पत्नी राजीव कुमार ईंट भट्टे पर बतौर श्रमिका कार्य करती थी। मंगलवार अल सुबह करीब 4 बजे महिला ने खुद को फांसी लगा ली एवं उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर ईंट भट्टे के मालिक एवं अन्य श्रमिक उसे लेकर करीब 9 बजे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचें। जहां उसे मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई है एवं जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की उम्र करीब 26 वर्ष है एवं उसके विवाह को पांच वर्ष ही हुए है।

 

Join Whatsapp 26