
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या







बीकानेर। जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पुत्र ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। भोलासर निवासी जगदीश पुत्र हरूराम मेघवाल ने बताया कि उसकी मां गोमती देवी जो कि अलग मकान में रहती थी। गुरुवार को सुबह वह सुबह सवा नौ बजे अपनी मां से मिलने गया तो देखा कि मां फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। परिवादी ने बताया कि हम लोगों को उनकी मौत पर अन्य कोई शक शुबा नहीं है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


