
शादी में आई महिला, पुलिस ने की पूछताछ, पहुंची जेल






बारां. राजस्थान के बारां कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी शादी-विवाह के कार्यक्रमों से सामान चुराने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने शहर के आमापुरा स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी से सामान चोरी के मामले में आरोपी चार महिलाओं के गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हैं।
एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया कि रविवार को फ रियादी भटवाड़ा निवासी पीयूष गौड़ पुत्र शिवराज गौड़ ने कोतवाली थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह उसके ताऊजी के लड़के की शादी में शामिल होने आया था।
उसने एक बैग में चार्जर, इयरफ ोन, कुछ कपड़े और 1500 रुपये रखे थे। बैग को रिसोर्ट के रूम में रख दिया था। वहीं, रात करीब 11 बजे कमरे में पहुंचा तो बेग गायब था। तलाश किया तो इस दौरान शादी समारोह से 3-4 औरतें संदिग्ध हालात में निकल कर जाती हुई दिखाई दी।
रोककर उनसे पूछने पर तलावड़ा निवासी शराफत पत्नी बीरबल, प्रिति पुत्री रामस्वरूप, सोनिया पुत्री प्रेमशंकर, लीलाबाई पत्नी प्रेमशंकर होना बताया। इन महिलाओं ने ही शादी समारोह मैरिज गार्डन में घुसकर रात के समय मौका देखकर बैग मय उसमें रखे सामान नकदी चुरा लिए।
पुलिस ने फ रियादी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन के निर्देशन में कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस की टीम ने तलावड़ा निवासी शराफ त, प्रीति, बावड़ीखेडा निवासी सोनिया, लीलाबाई मोग्या को गांव तलावडा से डिटेन कर पूछताछ की। आरोपी महिलाओं ने घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया बैग और सामान बरामद किए हैं।


