
ढाणी में आग लगने से महिला बुरी तरह से झुलसी





खुलासा न्यूज बीकानेर। बगसेऊ की रोही मे फुसाराम जाट की ढाणी मे अचानक आग लगने से झोंपड़ा व पशुओं का छप्पर तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गये। झोपड़े मे रखे 25000 हजार रुपये जलते देख फुसाराम की माता ने जैसे तैसे रुपये आग से बचाने के चकर मे खुद आग के लपेट मे आ गई। जिस से काफी शरीर झुलस गया तभी चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास से पड़ोसी आये और किसी तरह आग को क़ाबू किया। तभी मौक़े पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरनाथ, वार्ड पंच रामेश्वर लाल, उपसरपंच हीरालाल सहित ग्रामीणों ने पहुँच कर सांत्वना दी तथा गिरधारीसिद्ध ने नोखा उरमूल संस्था के सचिव चेतराम गोदारा से दूरभाष पर सरकारी लाभ बाबत बात की और गरीब परिवार को कुछ सहायता की मांग की कि इस परिवार को कोई सरकारी लाभ मिल सके, तो गोदारा ने संस्था से 15000 हजार तक कि मदद का आस्वासन दिया।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |