[t4b-ticker]

पुश्तैनी जमीन के विवाद में महिला से की मारपीट, 3 जनों पर मामला दर्ज

पुश्तैनी जमीन के विवाद में महिला से की मारपीट, 3 जनों पर मामला दर्ज
बीकानेर। लूणकरसर थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर मारपीट, कपड़े फाडऩे और बेइज्जत करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ग्राम नाथवाणा के वार्ड 4 निवासी हाल चक 7 एलकेडी की गायत्री पत्नी भागीरथ जाट की शिकायत पर हरचंद, रामेश्वरलाल और मनीराम नामक तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।गायत्री ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चक 7 एलकेडी में उनके ससुर के नाम से पुश्तैनी संयुक्त खाते की 13.2267 हेक्टेयर भूमि में उनका 1/12 हिस्सा है। इस जमीन का पारिवारिक भौतिक विभाजन 30-40 साल पहले ही हो चुका था, और वे अपने हिस्से की जमीन पर ट्यूबवैल व सौर ऊर्जा प्लॉट से सिंचाई कर रहे थे।बुधवार को गायत्री और उनके परिवार के सदस्य खेत में ट्यूबवैल से सिंचाई कर रहे थे। तभी आरोपी हरचंद, रामेश्वरलाल और मनीराम हाथों में चौसगी और लाठियां लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि आज से ट्यूबवैल नहीं चलाना है।ट्यूबवैल बंद करके घर लौटते समय आरोपियों ने उन्हें मोटरसाइकिल से रोक लिया। मनीराम और रामेश्वरलाल ने लाठी और लोहे की सांकल से मारपीट शुरू कर दी। जब गायत्री के पति और जेठ उन्हें बचाने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी लाठियों से मारपीट की।गायत्री ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके पति के हाथ, पीठ और सिर में गंभीर चोटें पहुंचाईं। इस दौरान महावीर, रणजीत और शीशपाल ने बीच-बचाव कर उन्हें आरोपियों से छुड़ाया।

Join Whatsapp