Gold Silver

पैतृक खेत हड़पने के लिए महिला के साथ की मारपीट

पैतृक खेत हड़पने के लिए महिला के साथ की मारपीट

बीकानेर। डरा धमकाकर पैतृक खेत हड़पने के लिए एक महिला से मारपीट करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। गांव बरजांगसर निवासी 50 वर्षीय पुनादेवी पत्नी टीकूराम नायक ने इसी गांव के बेगाराम पुत्र दीपाराम नायक व उसकी पत्नी सोनादेवी, उसका पुत्र ओमाराम व भाई चतराराम के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने बताया कि गांव की रोही में उसके पति के नाम पैतृक खेत है जिस पर उनका उपयोग, उपभोग चला आ रहा है। 15 मई 2024 को शाम 4 बजे वह अपने खेत में अपनी पुत्री व दोहिते के साथ छान बना रही थी। पीछे से आरोपी एकराय होकर खेत में घुसे और मारपीट करने लगे। आरोपी उसके हिस्से पांति की  जमीन हड़पने, खेत छोडक़र चले जाने, खेत में प्रवेश करने पर जान से मारने की धमकियां देते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी है।

Join Whatsapp 26