काम के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट की

काम के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट की

बीकानेर। अपने किए गए काम की मजदूरी मांगने पर एक महिला श्रमिक की बेइज्जती कर उससे मारपीट करने व उसके पति से भी मारपीट करने का मामला सामने आया है। पूनम पत्नी मदनलाल नायक निवासी धनेरू ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए इसी गांव के मूलाराम, भूराराम व गोपालराम पुत्रगण पन्नाराम, तथा भूराराम के पुत्र विक्रम व मुन्नाराम जाति नायक पर आरोप लगाएं है। पार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह 3 अक्टूबर को अपने पति के साथ सूडसर से ग्वार की कटाई की मजदूरी करके घर आ रही थी। आरोपी मूलाराम नायक से मजदूरी मांगने पर व भड़क गया। आरोपियों ने गालियां देते हुए बेइज्जती की व मारपीट करते हुए दांत भी तोड़ दिया। पति को भी पीटा व जान से मारने की धमकियां भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |