
अवैध नशे के साथ महिला गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पर पूगल रोड पुलिया के निचे से पुलिस ने 630 ग्राम गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। मुक्ताप्रसाद नगर थाना की उप निरीक्षण रेणुबाला ने गश्त के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर ज्योति कंवर पत्नी स्व. धनराजसिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष की तलाशी ली तो महिला के पास 630 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को मौके से जब्त कर महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच राजेन्द्र कुमार उप निरीक्षक को सौंपी गई है।


