श्रद्धालुओं की जेब से नकदी व मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार

श्रद्धालुओं की जेब से नकदी व मोबाइल चुराने वाली महिला गिरफ्तार

बीकानेर। शिव मन्दिर सेंगाल धोरा मे दर्शन करने आये श्रद्वालुओं के जेब से नकदी व मोबाईल चोरी करने वाली महिला आरोपिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाईल व नकदी बरामद की गई। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश कर आरोपिया बबली पत्नी मंगलाराम जाति बावरी निवासी 28 बी पुली थाना विजयनगर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से चोरी किया गया माल मशरुका तीन मोबाईल, कुल 108230 रु को बरामद किये। महिला आरोपी से प्रकरण के सबंध में विस्तृित अनुसंधान जारी है।
दरअसल, 26 फरवरी 2025 को परिवादी लक्ष्मणराम पुत्र हेतराम जाति बिश्नोई उम्र 44 साल निवासी मुकलावा (17 टीके) पुलिस थाना मुकलावा जिला श्रीगंगानगर व सहपरिवादी मोहनलाल पुत्र जितुराम जाति नायक निवासी 21 बीबी पुलिस थाना पदमपुर जिला श्री गंगानगर ने एक लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 25 फरवरी 2025 को रात्रि 12 बजे बस से यात्री को लेकर शिव मन्दिर सेंगाल धोरा, पांचू आया था। 26 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे रुपनाथ जी महाराज के मन्दिर मे दर्शन करते वक्त मेरे, मोहनराम व अन्य यात्रियों के जेब से अज्ञात महिला चोर द्वारा रुपये व गहना की चोरी कर ले गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |