
निजी स्कूल के संचालक पर महिला ने दुष्कर्म का लगाया आरोप






निजी स्कूल के संचालक पर महिला ने दुष्कर्म का लगाया आरोप
बीकानेर बीछवाल थाना इलाके में एक महिला को डरा-धमका कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर एक निजी स्कूल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि दो जून की शाम को वह स्कूल भवन के ग्राउंड लोर के कमरे में सो रही थी। इस दौरान स्कूल संचालक आया और उसे अकेली पाकर डरा-धमका कर बलात्कार किया।
आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने स्कूल में काम करना छोड़ दिया और गंगाशहर में जाकर पति के साथ रहने लग गई। चार-पांच दिन गुमसुम रहने पर पति ने कारण पूछा तो उसने आपबीती बताई। इस पर पति के साथ थाने आकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी है।


