
भाजपा नेता पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, अपने साथी से वीडियो भी बनवाया




भाजपा नेता पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, अपने साथी से वीडियो भी बनवाया
बाड़मेर। भाजपा नेता के अश्लील वीडियो मामले में महिला ने उस पर रेप का मामला दर्ज करवाया है। 6 दिन पहले जब वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था तब भाजपा नेता ने इसे एडिट बताया था। दावा किया था कि ये मुझे फंसाने की साजिश है। इस बारे में जल्द ही रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगा।
विवाहिता ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाने में शनिवार रात मामला दर्ज करवाया है।
इसमें बताया कि आरोपी ने चाकू की नोक पर रेप किया और धमकी दी कि पहुंच ऊपर तक है। कोई कुछ नहीं बिगड़ पाएगा। महिला का आरोप है कि भाजपा नेता ने अपने एक साथी से वीडियो भी बनवा लिया।
इसे लेकर गुड़ामालानी SHO देवीचंद ढाका ने बताया- पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मेडिकल भी करवाया लिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
FIR में बोली- प्लानिंग कर बैठा था आरोपी
विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया- 18 सितंबर 2025 को मेरे पति घर पर नहीं थे। बेटा भी बाहर गया हुआ था। दोपहर करीब 2 बजे घर खेती करने के लिए दूसरे खेत में जाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान पड़ोसी के खेत में से जाने लगी तो पहले से झाड़ियों में प्लानिंग के तहत बैठे आरोपी ने अचानक से पकड़ लिया।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया- इसके बाद चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रेप किया। खेत के पास ही मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। तब धमकाया कि मैंने मेरे आदमी से वीडियो बनवा लिया है। किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दूंगा। डर व लोक लाज से किसी को बताया नहीं।




