अपनी बहू की हत्या करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

अपनी बहू की हत्या करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में महिला को गिरफ्तार किया है । वहीं एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार है। दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार हत्या के प्रकरण में करीब दस माह से फऱार वान्छिंत आरोपिया परमजीत कौर पत्नी विचित्र सिंह जटसिख निवासी चक 01 बीएसएम अनूपगढ जिला श्रीगगांनगर व पांच वर्ष से फरार अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त खरीद फरोख्त में वान्छिंत आरोपी वकील सिंह पुत्र मलकीत सिंह जाति मजबी सिख निवासी गांव चक्कर जिला लुधियाना पजांब को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस के अनुसार आरोपिया प्रमजीत कौर द्वारा अपने पुत्र जगजीत सिंह, पति वचित्र सिंह व अन्य के साथ मिलकर अपने पुत्र जगजीत सिंह की पत्नी गगनदीप कौर की अपने घर चक 01 बीएसएम अनूपगढ में गला घोंटकर हत्या की गई व गगनदीप कौर की लाश को ठिकाने लगाने के लिए व साक्ष्य सबूत मिटाने के लिए गांव सत्तासर के पास मुख्य नहर की 600 आरडी के पास नहर में फैंक दिया गया। आरोपी वकील सिंह द्वारा वर्ष 2021 में नाकाबंदी के दौरान स्वंय की कार में परिवहन कर रहे डोडा पोस्त को कार सहित मौका पर छोड़कर फरार हो गया था ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |