
“वो अफ़साना” नाटक का बीकानेर में आयोजन




“वो अफ़साना” नाटक का बीकानेर में आयोजन
बीकानेर। बीकानेर में 07 दिसंबर 2025 को बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित नाट्य प्रस्तुति “वो अफ़साना” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों की भावनाओं को छूते हुए अंत तक बांधे रखने में पूर्णतः सफल रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नाट्य-प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नाटक में कलाकारों का अभिनय, संगीत और तकनीक का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
मुख्य कलाकारों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया—
•जयश्री सेठी – अमृता
•मोहम्मद शामिर – साहिर
• वैदि पांडे – अमृता की बेटी
• स्वाति मिश्रा – बैकस्टेज एवं लाइटिंग
श्रीया़ अरोड़ा – गायन
• राजेश कुमार – गायन
नाटक का निर्देशन मोहम्मद शामिर ने किया
नाटक का आयोजन पॉलिश्ड बाउंडरीज़ एवं संकल्प नाट्य समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे—
• डॉ. सुमंत व्यास, कुलपति,राजुवास
• श्री रूपेश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक , उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर
दोनों अतिथियों ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि “वो अफ़साना” जैसे नाट्य प्रकल्प समाज में साहित्य, कला और संवेदनशीलता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सुनील जोशी व अभिषेक आचार्य ने सभी कलाकारों, तकनीकी टीम, अतिथियों तथा दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सार्थक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला जारी रखने का संकल्प लिया। इस शानदार प्रस्तुति का प्रभावी संचालन युवा रंगकर्मी, निर्देशक रोहित बोड़ा ने किया।




