
महिलाओं के विकास के बिना, समाज का विकास संभव नहीं






बीकानेर|राजकीय पॉलिटेक्निक महिला महाविद्यालय मे सोमवार को कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया| जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को निकट भविष्य मे कैरियर से संबंधित सुझाव एवं मार्गदर्शन मिल सके| सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में समाज सेविका डॉ. अर्पिता गुप्ता को आमंत्रित किया गया|उन्होंने छात्राओं के सर्वांगीण विकास, रिज्यूम मेकिंग एवं सकारात्मक व्यक्तित्व से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं के महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब दे, उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया | डॉ. गुप्ता ने कहा – “महिलाओं के विकास के साथ ही समाज एवं देश का विकास संभव है, क्योंकि वही आगे चलकर अपने संतानों एवं आगामी पीढ़ियों को शिक्षित एवं संस्कारित कर सकती हैं|” साथ ही प्रशंसा करते हुए कहा की, हर छात्रा में कुछ प्रतिभा ज़रूर छिपी रहती है, बस समय रहते इस प्रतिभा को निखारने एवं मार्गदर्शन का कार्य गुरु का होता है, जो इस विद्यालय के आदरणीय गुरुजनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण द्वारा दिया जा रहा है|प्रधानाचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारना है और आगे भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे|कार्यक्रम के सफल आयोजन में निशि कौशिक, सुशीला भाटन , शुकता प्रसाद का महत्वपूर्ण सहयोग रहा| महाविद्यालय की इंचार्ज दीप्ति कश्यप ने सभी उपस्थित छात्राओं व गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए, मुख्य वक्ता डॉ. अर्पिता गुप्ता का महत्पूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया|


