
ऑनलाइन तरीके से पांच लाख रूपए निकाले, मुक़दमा दर्ज





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ऑनलाइन तरीके से पांच लाख रूपए निकालने का मामला सामने आया है। मामला हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में रामचन्द्र नाम के प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भांजा संदीप पुत्र भरतसिंह जाट निवासी गांव परलीका 24 सितंबर से 14 नवंबर तक नोहर के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। संदीप जब नशा मुक्ति केन्द्र में 24 सितंबर को भर्ती हुआ था, तब उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 5 लाख 38 हजार 295 रुपए जमा थे।
उसके भांजे को सुभाष पुत्र रामेश्वर जाट निवासी परलीका ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया था। इस दौरान सुभाष ने संदीप का मोबाइल धोखे से अपने पास रख लिया और उसके फोन पे, भारत पे, गुगल पे आदि को जोड़कर संदीप के खाते से अलग-अलग समय में कुल 5 लाख 38 हजार 996 रुपए निकाल लिए। इस बारे में उसने 20 नवंबर को सुभाष से अपनी बहन खजानी, बहनोई भगतसिंह और अन्य लोगों के सामने गांव परलीका में पूछा तो संदीप के खाते से रुपए निकालने की बात कबूल कर ली। पंचायत में सुभाष ने रुपए लौटाने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई अजय कुमार को सौंपी है।


